Dry Day 4 June 2024: लोकसभा के चुनावों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है और रुझान भी आने शुरू हो गए है। मतगणना के कारण एक दिन पहले ही पूरे देश में ड्राई डे घोषित किया गया है इसलिए आज पूरे देश में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी। शराब बिक्री पर प्रतिबंध 3 जून की रात 12 बजे से लगा था जो 4 जून की रात 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान शराब खरीदना और बेचना प्रतिबंधित रहेगा।
गिरफ्तारी का प्रावधान
ड्राई डे वाले दिन अगर शराब की खरीद या बिक्री होती है तो इस अपराध माना जाएगा। ड्राई डे वाले दिन होटल, रेस्टोरेंट या बार में अल्कोहॉल वाले पदार्थ न तो खरीद सकता है और न ही बेच सकता है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस केस होने के साथ जुर्माना लगाया जा सकता है।
शेखावाटी में बीजेपी का सूपड़ा साफ, कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर!
ड्राई डे की प्रकिया
राज्य और केंद्र सरकार की अलग-अलग एक्साइज पॉलिसीज होती हैं और उसके हिसाब से ड्राई डे की तारीख तय होती है। भारत के हर राज्य में आबकारी विभाग उस राज्य द्वारा संचलित होता है और अधिकांश राज्यों में 2 अक्टूबर, 15 अगस्त और 26 जनवरी को ड्राई डे होता ही है लेकिन इसके किसी त्यौहार या विशेष दिनों पर शराब बिक्री पर रोक लगाई जा सकती है।
4 जून को बंद रहेगी दुकानें
मतगणना 4 जून को होगी तो संपूर्ण राज्य में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय में राजस्थान में पांच दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी। शराब बांटकर वोटरों को अपने पक्ष में करने जैसे मामलों को रोकने और निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लेता है।