कल गुरु पूर्णिमा के पर्व पर कहरवा म्यूजिक अकादमी की ओर से कार्यक्रम गुरु वंदन का आयोजन किया गया। जिसमें कहरवा म्यूजिक एकेडमी के विद्यार्थियों नवल डांगी, नवीन पंवार, देवांश, अनुपम शर्मा सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। अंत में स्वयं डॉ विजय सिद्ध जो कि कहरवा म्यूजिक एकेडमी के सचिव एवं जाने-माने तबला कलाकार भी हैं, आशीर्वाद स्वरुप कहरवा ताल प्रस्तुत की।
जिसे सुनकर सभी अभिभूत हो गए। उन्होंने बताया कहरवा म्यूजिक अकादमी का उद्देश्य नवांकुर कलाकारों को संगीत की शिक्षा प्रदान करना एवं उन्हें मंच प्रस्तुति के अवसर प्रदान करना है। संस्था ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर भारतीय संगीत के प्रति जागरण पैदा करना अपना प्रमुख उद्देश्य मानती है।