जयपुर। मानसरोवर थाने में नाबालिग का अपहरण कर धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में बाल संरक्षण अयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले की जानकारी ली हैं। साथ ही बाल संरक्षण आयोग ने पूरे मामले में शीघ्र कार्यवाही कर रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए हैं। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल आज पीड़िता से मुलाकात कर बातचीत भी करेंगी।
मामले की जानकारी देते हुए बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया की मानसरोवर थाना पुलिस को मामले में रिपोर्ट बाल संरक्षण आयोग को सौंपने के निर्देश दिए हैं। बेनीवाल ने कहा इस तरह की घटना घटित होना गंभीर हैं। आयोग के सामने मामला आते ही आयोग ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही तथ्यातमक रिर्पोट भी मांगी हैं।
यह है मामला
मानसरोवर निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया की उसकी 15 साल की बेटी है जिसका नाम चिंकी हैं। चिंकी का अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया जा रहा हैं। पीड़ित पिता ने बताया की उसकी बेटी अपनी मोसी के यहा सवाईमाधोपुर गई थी जब वह वापस लोटी तो उसके साथ उसकी बहन भी जयपुर आ गई। दोनों बहन एक साथ बर्थ–डे में जाने के लिए घर से निकली थी। जिसके बाद चिंकी वापस घर नहीं लोटी।
पीड़ित पिता ने बताया की चिंकी की तलाश करने पर पता चला की चिंकी को सवाई माधोपुर निवासी सोहल खान अपने साथ अपहरण कर ले गया। चिंकी जब से घर लोटी हे तब से पागलों जैसी हरकत करने लगी हैं। चिंकी अब खुद को मुस्लमान बताने लगी हैं। पीड़ित पिता ने बताया की चिंकी की इस हालत को देखकर पूरा पिरवार दहशत में जी रहा हैं। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।