कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होनें कहा कि देश में लगातार मंहगाई बढ़ रही है। सब्जियों और अन्य घरेलू सामानों के दाम बढ़ने से आम जनता परेशान हो रही है लेकिन केंद्र सरकार सत्ता के लालच में लीन है। मोदी सरकार के खोखले नारों का जवाब इस बार जनता भाजपा के खिलाफ वोट देकर करेगी। जनता हर बार यह सब नहीं सहेगी।
महाराष्ट्र में सीनियर पवार और जूनियर पवार के बीच रोमांचक लड़ाई, दोनों की आज अलग-अलग बैठक
देश में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। आम आदमी बिना सब्जी के रोटी खाने को मजबूर हो रहा है। इसे लेकर विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं। खड़गे ने कहा कि सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं और मोदी सरकार विज्ञापनों की लीपापोती से अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरते हुए खड़ने ने कहा कि देश में मंहगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान हो रही है और बीजेपी सरकार सत्ता के लालच में पड़ी हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी सरकार की लूट से महंगाई और बेरोजगारी दोनों लगातार बढ़ रही है, पर भाजपा सत्ता के लालच में लीन है। सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में बेरोजगारी दर 8.45% हो गया है। गांवों में बेरोजगारी दर 8.73% है। गांवों में मनरेगा डिमांड चरम पर, पर काम नहीं. ग्रामीण वेतन दर घटा है।"
भाजपा के दबंग नेता की शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल, नशे में युवक पर किया पेशाब
इसके साथ ही खड़गे ने यह भी कहा कि भाजपा चुनाव के पहले “अच्छे दिन”, “अमृत काल” जैसे नारों पर काम कर रही है। इस तरह के विज्ञापनों से अपनी नाकामी छिपाना चाहती है। लेकिन जनता अब यह नहीं सहेगी। इस बार भाजपा के खिलाफ वोट देकर सूपड़ा साफ कर देगी।