Anil Kapoor News: साल 2019 में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। फ़िल्म की सफलता को भुनाने के लिए निर्माता अब इसका दूसरा भाग लाने की तैयारियां कर रहे है। जानकारी के मुताबिक फ़िल्म के दूसरे भाग की 3 जून सोमवार को मुंबई में मुहूर्त पूजा की जा चुकी है। फिल्म में अनिल कपूर और आर माधवन की भी एंट्री हो चुकी हैं।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और रकुल स्टारर इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। खुद रकुल प्रीत सिंह ने भी कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि फेवरेट सेट पर वापसी। अब जब अनिल कपूर की फिल्म में एंट्री की खबर आई है तो हर कोई उनके किरदार के बारे में जानना चाहता है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि, अनिल कपूर फिल्म में रकुल के पिता की भूमिका में नजर आने वाले है, लेकिन यह अफवाह निकली।
67 के अनिल करेंगे 33 की रकुल से इश्क
अब एक नई जानकारी के मुताबिक अनिल कपूर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में रकुल के पिता नहीं बल्कि लवर की भूमिका में नजर आने वाले है। कहा जा रहा है कि रकुल इस बार फिल्म में न सिर्फ अजय देवगन बल्कि अनिल कपूर के साथ भी रोमांस करती हुई दिखाई देने वाली है। फिल्म से आर माधवन के किरदार को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। खैर बड़े पर्दे पर 67 साल की उम्र के अनिल का 33 की रकुल से इश्क लड़ाते देखना दिलचस्प होगा।
********************************
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..