आजकल CNG कारों में
राह चलते ही अचानक आग
लग रही है।
एक्सपर्ट्स इसके पीछे कई
कारण बता रहे हैं जिन्हें
जानना जरूरी है।
शॉर्ट सर्किट होना सीएनजी
कारों में आग लगने का
प्रमुख कारण है।
CNG गैस अत्यधिक
ज्वलनशील होती है, जल्द
आग पकड़ लेती है।
कार में जरा भी लीकेज
बहुत बड़े हादसे का कारण
बन सकती है।
ऑटोमोबाइल कंपनियां
सीएनजी कारों में सुरक्षा
का ध्यान रखती हैं।
लेकिन मार्केट में बनने
वाले सीएनजी किट कई बार
डिफेक्टिव होते हैं।
कार में स्मोकिंग करना भी
कई बार आग लगने का
कारण बनता है।
कारों को धूप में खड़ा करना
भी आग लगने का कारण
हो सकता है।
CNG कार में फुल फ्यूल
भरवाना भी आग लगने का
कारण हो सकता है।