T20 World Cup 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून 2024 रविवार को भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों के प्रशंसक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अमेरिका और आसपास के देशों में रहने वाले भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने मैच को स्टेडियम में देखने के लिए टिकट भी बुक करवा लिए है। अब बस वहां पहुंचने की तैयारी है और कुछ तो पहुंच भी गए हैं। लेकिन इस बीच ICC ने एक बड़ा फैसला ले लिया है।
आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए न्यूयॉर्क की पिच पर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले T20 World Cup 2024 के इस महामुकाबले को निरस्त कर दिया है। लेकिन इससे आप प्रशंसकों को बिल्कुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। दरअसल, न्यूयॉर्क की 22 गज की जिस पिच पर भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जाना था, उसे लेकर ICC के सामने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने आपत्ति व्यक्त की है। Team India ने भी इस पिच पर विरोध दर्ज किया है।
न्यूयॉर्क की पिच बनी जानलेवा!
तमाम बातों के बीच अब एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें बताया गया है कि आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच की पिच बदलने का बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, न्यूयॉर्क की जिस पिच पर भारत-पाकिस्तान का मैच होना निर्धारित था, उसी पर बीते दिनों भारत ने आयरलैंड के साथ भी मैच खेला था। उस मैच में पिच पर असमान गति और उछाल देखने को मिला। इसके चलते कई खिलाड़ियों को शरीर पर गेंद लगी, जिससे प्लेयर्स में असुरक्षा की भावना आ गई।
न्यूयॉर्क की पिच का बर्ताव ठीक नहीं होने के कारन अब आईसीसी ने IND vs PAK मैच को किसी अन्य मैदान पर करवाया जाएगा। हालांकि,अभी तक इस बारे में आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि, 9 जून का मैच किस पिच पर होता है।
********************************
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..