भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट नियमों में बदलाव किया है। आरबीआई का कहना है कि कार्ड के इस्तेमाल के लिए किसी तरह की कोई बाउंडेशन नहीं होनी चाहिए। किसी भी नेटवर्क में कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा ऐसी सुविधा मिलनी चाहिए। इससे मर्चेंट और कार्डधारक दोनों को फायदा होगा। RBI ने इसकी जानकारी सर्कुलर द्वारा दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही डेबिट,प्रीपेड कार्ड के नियमों को भी बदला जा सकता है।
आरबीआई ने एक सर्कुलर के जरिए बुधवार को जानकारी दी कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट नियमों में बदलाव किया है। इस बदलाव को लेकर आरबीआई का कहना है कि किसी भी कार्ड को कोई खास नेटवर्क के लिए नहीं बल्कि सभी नेटवर्क के लिए इस्तेमाल करने की छूट होनी चाहिए। इसके लिए बैंक की ओर से लोगों की राय ली जा रही है।
बदलाव का क्या होगा असर
अगर कार्ड को सभी नेटवर्क के लिए यूज किया जा सकेगा तो इससे पेमेंट करना आसान होगा। किसी भी दुकानदार को कार्डधारक बिना किसी दिक्कत के आराम से पेमेंट कर सकेंगे। कार्ड नेटवर्क एक तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराता है। इसके लिए कार्ड नेटवर्क फीस भी लेती है।
जब हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह तय किया जाता है कि उस कार्ड को कहां-कहां यूज कर सकते हैं। वर्तमान में एक दुकानदार के पास सभी कार्ड को स्वीकार करने की सुविधा नहीं होती है। किसी के पास वीजा कार्ड काम नहीं करता तो किसी के पास मास्टर कार्ड काम नहीं करता है। इसलिए केंद्रीय बैंक क्रेडिट कार्ड को लेकर ये बदलाव करने जा रहा है।