Rashid Khan T20 Record: टी20 विश्वकप 2024 में शनिवार 8 जून को अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 75 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान की टीम की इस जीत में कप्तान और स्टार अफगानी स्पिनर राशिद खान की अहम भूमिका रही। राशिद पूरे मैच में जिम्मेदारी से गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च कर 4 महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रहे।
राशिद खान ने रचा इतिहास
टी20 में यह पहला अवसर है, जब अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी। अफगानी कप्तान राशिद खान ने T20 World Cup 2024 में इतिहास रच दिया है। राशिद ने कीवी टीम के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए न सिर्फ 4 विकेट हासिल किये। बल्कि वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 4 विकेट लेने वाले तीसरे कप्तान भी बन गए है। इससे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी और ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने किया था।
राशिद ने तोडा विटोरी का रिकॉर्ड
राशिद खान T20 World Cup की एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले कप्तान बन चुके है। उन्होंने कीवी टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। विटोरी ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। हालांकि, साल 2021 में ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने विटोरी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन ध्वस्त करने में सफल नहीं हो सके थे।
********************************
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..