आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुरुवार को अपने रेगुलर चेकअप के लिए पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होनें पटना एयरपोर्ट पर कहा कि अभी वो दिल्ली ब्लड टेस्ट कराने के लिए जा रहे हैं। वापस आकर बेंगलुरु जाना है क्योंकि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करनी है। आगे लालू यादव ने कहा कि जब वो लौटकर आएंगे तब मीडिया से इस बारे में बात करेंगे।
लालू के निशाने पर मोदी सरकार
लालू यादव लगातार भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं। जब भी उन्हें मौका मिलता है तब पीएम मोदी और उनकी पार्टी पर निशाना साधते हैं। हाल ही में 5 जुलाई को भी आरजेडी के 27वें स्थापना दिवस पर वे बीजेपी पर जमकर बरसे थे। इस कार्यक्रम में उन्होनें भोजपुरी में तंज कसा था. कहा था- "उखाड़ के फेंक देब, जब तू ना रहबअ तब का होई, नरेंद्र मोदी सोच ल." लालू ने कहा कि हम लोग फूल माला बेचकर जी लेंगे।
बता दें कि लालू यादव ने पीएम मोदी की विदाई की तैयारियों के लिए बेंगलुरु को ही क्यों चुना। क्योंकि बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है। पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग के सफल नतीजे को देखते हुए अगली बैठक रखी गई है। इसके जरिए सभी विपक्षी दल रणनीति बना रहे है कि 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से हटाया जाए। विपक्षी एकता की अगली बैठक मानसून सत्र के बाद बेंगलुरु में होगी। पहले यह मीटिंग शिमला में होने वाली थी। इसी को लेकर लालू यादव ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर कहा कि वह दिल्ली के बाद बेंगलुरु जाएंगे। वहां सभी के साथ बैठक आयोजित कर पीएम नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाई जाएगी।