Elon Musk PM Modi : भारत में लोकसभा चुनाव का दौर खत्म हो चुका है। पीएम मोदी ने गठबंधन के सहारे फिर से तीसरी पारी की शुरुआत करने का बीड़ा उठा लिया है। देश विदेश से मोदी जी को बधाई मिल रही है। लेकिन टेक दिग्गज और एक्स टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क का एक ट्वीट Elon Musk Congratulates PM Modi) चर्चा में है। मस्क ने मोदी जी को बधाई देते हुए कहा है कि वह भारत में काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही टेस्ला और एक्स के कुछ प्रोजेक्ट्स भारत में शुरु किये जा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि मस्क ने मित्र मोदी से क्या कहा।
यह भी पढ़ें : स्टॉक मार्केट से लेकर सस्टेनबल आय तक, Modi 3.0 सरकार के तीसरे टर्म में ये हैं चुनौतियां
मस्क ने मोदी को दी बधाई (Elon Musk Congratulates PM Modi)
मस्क ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए’एक्स’ पर Elon Musk Congratulates PM Modi) लिखा, ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में आपकी जीत पर बधाई! भारत में मेरी कंपनियों की ओर से किए जाने वाले रोमांचक काम का बेसब्री से इंतजार है।’ यानी कुल मिलाकर मस्क बाबू अपनी तकनीकी खिचड़ी की रेसिपी लेकर हमारे शेफ साहब से मुलाकात करने वाले हैं। कुल मिलाकर भारत की टेक प्रतिभा से तो मस्क बखूबी वाकिफ है। नासा में अगर भारत वाले काम नहीं करे तो ये कबका बंद हो जाता।
एलन मस्क और टेक जगत की ताजा ख़बरों पर और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Congratulations @narendramodi on your victory in the world’s largest democratic elections! Looking forward to my companies doing exciting work in India.
— Elon Musk (@elonmusk) June 7, 2024
एक मुलाकात ज़रूरी है मस्क (Elon Musk India Visit 2024)
हालांकि इस साल 21 और 22 अप्रैल को होने वाले एक कार्यक्रम में एलन मस्क को भारत आना था, लेकिन कुछ कारणों से ऐन मौके पर प्रोग्राम रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब मोदी जी के तीसरी बार पीएम बनते ही मस्क जी भारत को लेकर टेस्ला की योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। मतलब कि भारत का दिमाग और मस्क की तकनीक अगर दोनों ने साझा रिजल्ट दिए तो बेस्ट टेक्नोलॉजी बनना तो तय है।
यह भी पढ़ें : Elon Musk बनाएंगे सबसे शक्तिशाली AI सुपर कम्प्यूटर, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ेगा
कौन है एलन मस्क (Elon Musk Kaun Hai)
एलन मस्क बोले तो वह प्राणी जो दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों टेस्ला स्पेसएक्स और ट्विटर जो कि अब एक्स हो चुकी हैं, इन सबके आका है। सिर्फ 4 घंटे सोते हैं और 18 घंटे काम करते हैं। दुनिया भर में अपनी नई सोच और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जाने जाते हैं। हॉलीवुड फिल्म आईरनमैन में जो टॉनी स्टार्क का किरदार है वो इन्हीं से प्रेरित है जनाब। सोचिए मोदी और मस्क Elon Musk PM Modi) मिल गए तो दुनिया में तरक्की की बाढ़ आ जाएगी।