अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने से राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही है। हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमें ऐसी जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही सीएम पद से जाने वाले हैं। 10-11 अगस्त तक उन्हें निलंबित किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है कि शिंदे सहित उनके 16 विधायक अयोग्य हो जाएंगे और सीएम पद पूरी तरह से अजित पवार के हाथों में चला जाएगा। वहीं महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने सीएम शिंदे की इस्तीफे की खबर को खारिज किया है।
JK में राष्ट्रगान का अपमान करने पर 14 लोग गिरफ्तार, पुलिसकर्मी भी सस्पेंड
सीएम के लालच से शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम जानते हैं कि उनसे यही वादा किया गया था। अजित पवार ने सीएम के लालच में आकर ही अपने चाचा शरद पवार से बगावत की है। साथ ही चव्हाण ने शरद पवार की आज दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को निशाना बनाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अस्थिरता से कौन खुश हैं? एनसीपी खुश है या शिंदे गुट खुश है?
शिंदे के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे आगामी चुनाव
एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की खबरें लगातार सामने आ रही थी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने शिंदे की इस्तीफे की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होनें कहा कि एनसीपी के आने से पार्टी के नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है। साथ ही सामंत ने कहा कि हमें सीएम शिंदे पर पूरा भरोसा है। उनके इस्तीफे की जानकारी गलत है। आगामी सभी चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे।