JEE Advanced Topper Ved Lahoti: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के परिणाम जारी कर दिए गए है। जिन भी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। परिणाम आज 9 जून 2024 रविवार की सुबह ही जारी किये गए हैं। परिणाम सामने आने के बाद आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर JEE Advanced 2024 में टॉप रैंक हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक वेद लाहोटी राजस्थान के कोटा शहर में संचालित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) के छात्र है। उन्होंने जेईई एडवांस्ड में सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि वेद लाहोटी बीते 7 सालों से Allen Classroom के स्टूडेंट्स है। उनके परिवार में नाना आर सी सोमानी (रिटायर्ड इंजीनियर) हैं। वे बताते है कि वेद हर सवाल का तर्क संगत जवाब देने में यकीन रखता है।
वेद में बचपन से है पढ़ाई का जूनून
नाना सोमानी बताते है कि, बचपन में जब वेद के बचपन में स्कूल में किसी सब्जेक्ट में कम अंक आते थे, तो वह उन्हें लेकर स्कूल चला जाता था। इसके बाद वह टीचर्स से कम नंबर आने का कारण पूछता था। उसका यही जूनून आज भी बना हुआ है। उसके JEE Advanced में भी 2 सवाल गलत हुए है, जिसके लिए भी वेद ने चैलेंज किया है कि, ये गलत कैसे हुए। नाना सोमानी बताते है कि, वेद पढ़ाकू बच्चा है। वह खाना खाते समय और खाली बैठे भी पढ़ता रहता है।
स्कूल टॉपर भी रहा वेद लाहोटी
वेद लाहोटी का पसंदीदा विषय गणित है। बचपन से ही उसकी कोटा पढ़ने की जिद थी। उसने कक्षा 6 में ही Allen Talentex Exam दिया और वहां साथ ही एडमिशन भी ले लिया। क्लास 10 में वेद ने 98.6 प्रतिशत और क्लास 12 में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किये। इसके अलावा क्लास 8 में उसने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मैडल लिया। इसके बाद भी उसकी सफलता का क्रम इसी तरह चलता रहा, जो अनवरत चल रहा है।
यह भी पढ़े: JEE Advanced 2024 का रिजल्ट इस लिंक से करें चेक, देखें शीर्ष 10 टॉपर्स के नाम
***************
राजस्थान समेत देश-दुनिया की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। साथ ही अन्य रोचक और लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।