Modi 3.0 Shapath Ceremony : आज पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की ओर है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं ऐसा हमने आपको तीन दिन पहले ही बता दिया था। मोदी जी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान दिल्ली आ चुके हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों में इस बार भले ही बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है, लेकिन एनडीए को बहुमत के बाद आज नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ (Modi 3.0 Shapath Ceremony) लेने जा रहे है। क्या आप जानते है कि बीते 24 साल में नरेन्द्र मोदी आज 7वीं बार शपथ लेंगे। तो चलिए हम आपको बता देते हैं।
यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज हैं 8 अनोखे रिकॉर्ड्स, तीसरी बार PM बनते ही रूस-चीन को देंगे पछाड़
24 साल में मोदी का 7वां शपथ ग्रहण (Modi 3.0 Shapath Ceremony)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 बार सीएम पद और दो बार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं। जी हां, इसी वजह से ये उनकी सातवीं शपथ होगी। आज 9 जून को शाम 7:15 बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ (Modi 3.0 Shapath Ceremony) लेने जा रहे हैं। गौरतलब है कि बतौर गुजरात सीएम मोदी जी ने पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को शपथ ली थी। वही दूसरी बार 22 दिसंबर 2002 को गुजरात सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी। फिर तीसरी बार 25 दिसंबर 2007 को गुजरात सीएम पद की शपथ ली थी। उसके बाद चौथी बार 26 दिसंबर 2012 को गुजरात सीएम पद की शपथ ली थी। साथ ही पांचवीं बार मोदी जी ने 26 मई 2014 को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। छठी बार 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। अब आज सातवीं बार मोदी पीएम पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं।
Paid homage to Atal Ji at Sadaiv Atal. His visionary leadership and commitment to progress greatly benefitted our nation. His words and actions continue to inspire us in our pursuit of all round development. He remains a guiding light for us all. pic.twitter.com/mCYJA0gh4r
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2024
कौन कौन मेहमान आ रहे हैं
नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह (Modi 3.0 Shapath Ceremony) में पड़ोसी मुल्कों के राष्ट्र प्रमुखों को बुलावा भेजा गया था वो सब दिल्ली आ चुके हैं। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना तो कल ही दिल्ली आ चुकी है। वह भाजपा के वरिष्ठतम नेता आडवाणी से मुलाकात भी कर चुकी है। वही मॉरिशस के प्रधानमंत्री परविंद जुगनाथ और नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड भी नई दिल्ली में शपथ समारोह के लिए पधारे हैं। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चू और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रसिंघे भी शपथ में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Modi 3.0 शपथ ग्रहण में कौन कौन आएंगे
कैबिनेट में 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं (PM Modi Oath Ceremony 9 June Rajasthan)
नरेंद्र मोदी के तीसरी मंत्रिमंडल में कितने मंत्री हो सकते हैं इसकी चर्चा हर तरफ है। राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। पीएम मोदी के साथ लगभग 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जिनमें राजस्थान के चार सांसदों को मौका मिल सकता है। पीएम मोदी की सुबह हुई चाय पार्टी में बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, अजमेर से भागीरथ चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत और अलवर से भूपेंद्र यादव शामिल हुए थे। इसीलिए इनके नाम पर चर्चा हो रही है।
राजस्थान समेत देश-दुनिया की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। साथ ही अन्य रोचक और लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।