Bhajanlal Khachariyawas Corruption News : कहते है कि किस्मत और वक्त कभी भी पलट सकते हैं। और जो आपने बोया है वही काटना पड़ता है। कुछ ऐसा ही राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के लिए हो रहा है। इन दिनों सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार एक एक करके कांग्रेस राज में नियम विरुद्ध लिए गए फैसलों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। गहलोत राज में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास (Bhajanlal Khachariyawas Corruption News) अपने बड़बोले बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्हीं के काले कारनामे सामने आ रहे हैं। दरअसल मंत्री जी ने बिजली निगम के 4 अफसरों को अपनी मेहरबानी के चलते नियम ताक में रखकर फूड विभाग में मर्ज कर दिया था। चलिए पूरा मामला देखते हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में निकलेगी बंपर सरकारी नौकरियां, CM शर्मा ने बुलाई बड़ी बैठक
बिजली विभाग के जेईएन, एईएन बने विजिलेंस के अफसर
दरअसल तत्कालीन खाद्य आपूर्ति मंत्री खाचरियावास (Bhajanlal Khachariyawas Corruption News) ने बिजली निगम के चार कर्मचारी प्रतीक सोनी (एईएन), संध्या सोनी (जेईएन), भूपराज जाटव (एईएन) और जितेंद्र सचदेवा (एईएन) प्रताप सिंह तो अपनी खास मेहरबानी से उपभोक्ता मामलात विभाग में मर्ज करने के आदेश दिए थे। ताज्जुब की बात तो ये है कि इन चारों अफसरों को फूड विभाग ने प्रमोशन भी दे दिया। पिछले एक साल से ये अफसर फूड सेफ्टी सतर्कता दल में काम भी करते रहे हैं।
राजस्थान की भजनलाल सरकार से संबंधित ताजा ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट्स, ARO, RO एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश ……… pic.twitter.com/ZcBzlrzy66
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) June 3, 2024
शासन सचिव ने पकड़ा मंत्री जी का कारनामा
भजनलाल सरकार में डेपुटेशन यानी प्रतिनियुक्ति पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को मूल विभाग में भेजने की प्रक्रिया के बीच खाचरियावास का ये काला कारनामा (Bhajanlal Khachariyawas Corruption News) सामने आया है। मामला प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत के पास पहुंचा तो इसे सीएम भजनलाल को बताया गया। तुरंत प्रभाव से सीएम साहब ने इन चारों अफसरों की नियुक्ति रद्द कर दी है। तथा इनके खिलाफ विभागीय जांच होने जा रही है।
यह भी पढ़ें : J&K Attack 2024: आतंकी हमले में राजस्थान के 4 लोग लापता, 10 की मौत
खाचरियावास बोले मुझे कुछ याद नहीं
बिजली निगम के इन चारों कर्मचारियों को तत्कालीन खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मेहरबानी पर ही उपभोक्ता मामला विभाग (Bhajanlal Khachariyawas Corruption News) में नियुक्तियां मिली थी। विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त नवनीत कुमार भी इस बात को कुबूल कर चुके हैं। लेकिन जब हमने पूर्व खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि उन्हें कुछ याद नहीं है। भले ही मंत्री महोदय उन्हें भूल चुके हैं लेकिन जनता को हर चीज याद रहती है। खाचरियावास हाल ही में जयपुर सीट पर लोकसभा चुनाव हारे हैं।