शुक्रवार को राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली आम सभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस जा रही थी। अचानक से उस बस का एक्सीडेंट होने से बस में बैठे कई लोग घायल हो गए और 2 लोगों की मौत होने की खबर मिली है। घटनास्थल से गुजरने वाले राहगीरों ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
TOP TEN – 7 जुलाई 2023 Morning News की ताजा खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ से 4 राज्यों के दौरे की शुरुआत करने जा रहे है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीएम मोदी आज सुबह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां पर 7600 करोड़ की सौगात जनता को देने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी जनसभा में डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने का दावा कर रही है। इसी जनसभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर विश्रामपुर से भाजपा कार्यकर्ता बस में जा रहे थे। बस चलाते समय ड्राइवर को झपकी आने से बस सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी।
घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। यह हादसा बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर हुआ। बस में कुल 47 लोग सवार थे। यह हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई और 12 लोग घायल हो गए। इस दौरान वहां से गुजरने वाले अन्य राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्कालित उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।