NEET Result News Jhujhunu: नीट का रिजल्ट जब से आया तब से NTA एजेंसी पर लगातार धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। राजस्थान समेत कई राज्यों में भी छात्रों और कोचिंक सेंटर्स के संचालक एग्जाम को रद्द करवाने की मांग कर रहे हैं। जहां सीकर जिले में रिजल्ट के बाद करीब 11 छात्रों ने सुसाइट कर लिया है वहीं दूसरे जिलों में छात्र परिणाम से परेशान हैं।
SFI ने किया प्रदर्शन
खबरें आ रही हैं कि NEET परीक्षा को लेकर झुंझुनूं में उग्र पदर्शन किया गया है। नीट यूजी परीक्षा में NTA एजेंसी पर SFI ने धांधली करने का आरोप लगाया है। कलेक्ट्रेट में SFI के छात्रों ने जाकर उग्र प्रदर्शन किया है।
ऐसी ही और खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
NEET परीक्षा को लेकर उग्र पदर्शन
वहीं SFI के छात्रों ने NTA एजेंसी पर कुप्रबंधन और परीक्षा में हुई खामियों को लेकर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि इस सबके पीछे बस NTA जिम्मेदार है और इसके लिए इस एजेंसी को खत्म कर देना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष समेत गणमान्य लोग और नेता वहां मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: नेपाली नरेश का वीटो समाप्त, ब्रह्मोस सुपरसोनिक को वायुसेना में शामिल किया!
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।