देशभर में चुनावों को देखते हुए जनता को खुश करने के लिए कई सारी योजनाएं लाई जा रही है। कर्नाटक में महिलाओं के लिए चलाई गई फ्री बस सेवा योजना का फायदा महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी ले रहे हैं। गुरुवार को कर्नाटक के धारवाड़ में सांशी बस स्टैंड पर एक युवक को बुर्का पहनकर फ्री बस सेवा का लाभ लेते हुए पकड़ा गया। इस युवक की पहचान वीरभद्र निंगय्या नाम के तौर पर हुई है।
58 साल का एक आदमी धारवाड़ में सांशी बस स्टैंड पर बुर्का पहनकर बैठा हुआ था। लोगों का कहना है कि यह आदमी महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शक्ति योजना का लाभ उठाने की कोशिश में वहां बैठा हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने उस युवक का पुरुषों जैसा व्यवहार देखा तो उसी समय पुलिस को इसकी जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद चेतावनी देकर इस शख्स को छोड़ दिया।
पुलिस को पूछताछ के समय युवक वीरभद्र के पास एक आधार कार्ड की कॉपी भी मिली जिसमें महिला की फोटो और नाम पते थे। तलाशी के दौरान मिली जानकारी से पता चला कि वह ट्रेन में बैठकर बेंगलुरु से कर्नाटक आया है। यहां बस स्टैंड पर उसे एक बैग मिला जिसमें महिला का बुर्का था। युवक ने बताया कि उसने भीख मांगने के लिए बुर्का पहना था।
पूछताछ के दौरान पता चला कि यह व्यक्ति विजयपुरा जिले के गोडागेरी गांव का रहने वाला है। कर्नाटक चुनावों से पहले कांग्रेस सरकार ने जनता से 5 वादे किए थे जिनमें एक था महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा। इस योजना को 11 जून 2023 को लॉन्च किया गया था।