मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इसकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी होने लगी है। हिंसा पर काबू पाने के लिए अब अमेरिका भारत की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है। अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने अमेरिका की ओर से यह बात कही है कि यदि भारत ने मदद मांगी तो वो भारत की मदद करने के लिए तैयार है।
हालांकि उनकी तरफ से यह भी कहा गया कि ये भारत का आंतरिक मामला है और हमे लगता है कि भारत जल्द ही इस पर काबू पा लेगा। फिर भी हमें यहां के लोगों की चिंता है।
पत्रकार को दिया जवाब
एरिक गार्सेटी ने यह कोलकाता के एक कार्यक्रम के दौरान कहा था। जहां एक पत्रकार ने उनसे मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर एक सवाल पूछा था।
इस पर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि मणिपुर में मर रहे लोगों के लिए चिंता करने के लिए सिर्फ भारत का निवासी होना जरूरी नहीं है।