जयपुर। Jewellery Scam Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस ठगी का एक वीडियो सामने आया है जिसके तहत एक ठग ने अमेरिकी टूरिस्ट महिला को 300 रूपये की ज्वैलरी 6 करोड़ रूपये में बेच डाली और पैसे लेकर फरार हो गया। 10 जून को हुए इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इस महिला टूरिस्ट ने खरीदी गई ज्वैलरी की जांच कराई तो वो गोल्ड पॉलिश वाली निकली। इसमें चौंकाने वाली बात यह भी थी कि जो नकली ज्लैवरी अमेरिकन टूरिस्ट को बेची गई वो हॉल मार्क सर्टिफाइड थी। इसके बाद इस ठगी की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जयपुर में ठग ने महिला टूरिस्ट को 300 रूपये की ज्वैलरी 6 करोड़ में बेची, देखें वीडियो @BhajanlalBjp @jaipur_police #Jaipur #USA #Stone #Diamond #Jwellery #cheating #MorningNewsIndia #MNI pic.twitter.com/n64P5Uqt8n
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) June 12, 2024
300 ग्राम नकली ज्वैलरी 6 करोड़ में बेची
इसको लेकर जयपुर की तरफ से बयान जारी किया गया है जिसमें जयपुर पुलिस एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा है कि इस अमेरिकन टूरिस्ट को 300 ग्राम नकली ज्वैलरी 6 करोड़ रूपये में बेची गई। यह ज्वैलरी हॉल मार्क सर्टिफाइड थी जिस वजह से पुलिस ने सर्टिफिकेट जारी करने वाले शख्स को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि, इस मामले में नकली ज्वैलरी बेचने वाले बाप और बेटा फरार है। इस ठगी में शामिल पिता का नाम राजेंद्र सोनी व बेटे का नाम गौरव सोनी है। वहीं हॉलमार्क सर्टिफिकेट जारी करने वाले शख्स का नाम नंद किशोर है जिसें गिरफ्तार कर लिया गया है।
ठगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
डीसीपी के अनुसार यह ठगी करने वाले व्यापारी राजेंद्र सोनी व गौरव सोनी के खिलाफ पुलिस की तरफ से लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। यह खबर जानकर हर कोई हैरान है कि कैसे एक व्यापारी बाप बेटे ने इस महाठगी को अंजाम दे डाला। इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें अमेरिकन महिला टूरिस्ट अपने साथ हुई इस घटना के बारे में विस्तार से बताती हुई नजर आ रही है।