जपुर। Pushkar Brahma Temple : राजस्थान के अजमेर में स्थित पुष्कर तीर्थ में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु घूमने के लिए जाते हैं। पुष्कर एक ऐसा तीर्थ स्थान है जहां देश और विदेश के पर्यटक व श्रद्धालु आते हैं और कई दिनों तक यहां रूकते हैं। पुष्कर में ही पुरा महत्व का विश्वप्रसिद्ध जगतपिता ब्रह्मा मंदिर स्थित है। अब इस मंदिर में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं मिलने वाली है।
पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में लगी दो लिफ्ट
दरअसल, पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में आधुनिक तकनीक की 2 लिफ्ट लगाई गई है जिनकी अभी टेस्टिंग चल रही है। इनका स्ट्रक्चर निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है तथा रंग-रोशन का काम चल रहा है। ब्रह्मा मंदिर के लिफ्ट परिसर में महिला- पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग वॉशरूम तथा वेटिंग कक्ष भी बनाए गए हैं।
1 मिनट में मंदिर पहुंच सकेंगे 100 श्रद्धालु
ब्रह्मा मंदिर में बन रहे इन वॉशरूम व वेटिंग कक्षा का फ्रंट एलिवेशन पुरातत्व के महत्व को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इनके फर्श व सीढ़ियों का निर्माण ग्रेनाइट से किया गया है। अब जल्द ही यानि अगले एक महीने से लिफ्ट से ब्रह्मा मंदिर के सुलभ दर्शन शुरू होने जा रहे हैं। एकबार लिफ्ट का उचित तरह से संचालन होने पर एक मिनट में 100 श्रद्धालु मंदिर के दर्शन के लिए आ-जा सकेंगे।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें