हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। तेलंगाना दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6100 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भद्रकाली मंदिर में दर्शन भी करेंगे। भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वांरगल यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 500 करोड़ रूपए से अधिक की रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई की आधारशिला भी रखेंगे। इसस स्थानीय रोजगार सृजन में काफी मदद मिलेगी। पीएम मोदी की वारंगल यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आईजी द्वारा पीएम मोदी के दौरे को लेकर लगातार बैठक लेकर निर्देश दिए जा रहे है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर 3500 से अधिक सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया हैं।
पीएम मोदी भद्रकाली मंदिर दर्शन करेंगे जिसको मध्य नजर रखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षकर्मी तैनात किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर प्रशासन अर्लट मोड पर हैं। पुलिस प्रशासन की और से लगातार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही हैं। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे को चुनावी दौरा भी बताया जा रहा हैं। पीएम मोदी यहा सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के द्वारा भी तैयारीयां की जा रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की और से तैयारियों को तेज कर दिया गया हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से भी चर्चा कर सकते हैं।