Kuwait Fire Helpline Number : कुवैत दुनिया का सबसे नंबर वन करेंसी वाला देश है। यहां हर कोई जाना चाहता है नौकरी करना चाहता है। भारत की बात करें तो यहां के लाखों लोग कुवैत में रहते हैं। कुवैत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। एक इमारत में भीषण आग लग गई है। जिसमें 41 मजदूरों की मौत हो चुकी हैं। इनमें 40 मजदूर भारतीय हैं। इसी बीच भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। हम आपको कुवैत में फायर विभाग के इमरजेंसी नंबर बता रहे हैं। जो भी हजरात कुवैत में रहते हैं वो सब ये पोस्ट जमकर शेयर करें। आपकी वजह से किसी की जान बच गई तो खुदा आपको इसका बड़ा सवाब देगा।
यह भी पढ़ें : कुवैत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की हुई दर्दनाक मौत
कुवैत फायर हेल्पलाइन नंबर
कुवैत में आग लगने पर आप किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कुवैत फायर हेल्पलाइन नंबर – 112
Emergency Phone Number of Police, Ambulance and Fire Services – 112
भारतीय दूतावास इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246
कुवैत और खाड़ी देशों की न्यूज़ और मिडिल ईस्ट पर ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
🔔 Embassy of India, Kuwait- Updated Contact Numbers: 24×7 Whatsapp Helpline Numbers & Email IDs. pic.twitter.com/QBEULh5vBg
— India in Kuwait (@indembkwt) September 14, 2023
कुवैत सरकार ने लिया एक्शन
कुवैत के आंतरिक मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबाह (Fahad Yusuf Al-Sabah Kuwait) ने पुलिस को मंगाफ बिल्डिंग के मालिक को हिरासत में लेने का आदेश दिया है। साथ ही कुवैत ने साफ कर दिया है कि फ्यूचर में इस तरह की सभी इमारतों की जांच होगी। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।
#Kuwait The First Deputy Prime Minister, Minister of Defense, and Minister of Interior, Sheikh Fahad Yusuf Saud Al-Sabah, checks on the health of the injured in several hospitals due to the fire in Mangaf , He listened to an explanation from officials at the Ministry of Health… pic.twitter.com/Ut9BvzAZ6N
— Ayman Mat News (@AymanMatNews) June 12, 2024
कहां लगी है कुवैत में आग
कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में भीषण आग (Kuwait me Fire) लग गई है। इमारत में 160 मजदूर थे जिनमें करीब 41 लोग मारे गए हैं। इन मजदूरों में 40 भारतीय भी शामिल हैं। इनमें से 5 मजदूर केरल के रहने वाले थे। ये कुवैत खाने कमाने गए थे। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।
यह भी पढ़ें : कुवैत में नौकरी चाहिए तो ये कागज लगेंगे, Kuwait Jobs for Indian 2024
कुवैत में रहते हैं 10 लाख भारतीय
कुवैत में भारतीय दूतावास के अनुसार वहां इस समय करीबन 1 मिलियन यानी दस लाख भारतीय निवास कर रहे हैं। जिनमें इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ, मैनेजमेंट कंसलटेंट, आर्किटेक्ट, तकनीशियन और नर्स समेत कई और फील्ड्स में भारतीय (Kuwait me Job 2024) शानदार काम कर रहे है।