Kuwait Fire PM Modi : कुवैत इस समय मुसीबत में है। कुवैत में कल एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से करीब 41 मजदूरों की मौत हो गई थी। इन में से 40 मजदूर भारतीय हैं। इसी बीच भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। साथ ही पीएम मोदी (PM Modi Kuwait News) ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग बुलाकर कुवैत के लिए मदद जारी की है। मरने वालों को कितना पैसा मिलेगा और भारत की मदद कुवैत में कैसे मिलेगी इन सभी सवालों के जवाब आपको इस खबर में मिल जाएँगे।
यह भी पढ़ें : कुवैत फायर हेल्पलाइन नंबर, Kuwait Fire Helpline Number
कुवैत के साथ आया भारत (Kuwait Fire PM Modi)
कुवैत में करीब 10 लाख भारतीय रहते हैं। ऐसे में कल PM मोदी (PM Modi Kuwait News) ने दिल्ली में हाई-लेवल मीटिंग करते हुए कुवैत के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया है। कुवैत अग्निकांड में मरने वाले भारतीयों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए का मुआवजा (Pradhan Mantri Rahat Kosh Kuwait Fire) देने का ऐलान करके पीएम मोदी ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है।
कुवैत फायर हेल्पलाइन नंबर – 112
भारतीय दूतावास इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246
Upon reaching back to Delhi after today’s two oath taking ceremonies, chaired a meeting to review the situation in the wake of the fire mishap in Kuwait, where people of Indian origin have been affected.
GoI is doing everything possible to assist those affected by this gruesome… pic.twitter.com/DVmeCcEGZH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2024
पीएम मोदी ने कुवैत के लिए मदद भेजी
इसके अलावा PM मोदी ने गमजदा परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं हैं (PM Modi Kuwait News) तथा मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ भी की है। भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत रवाना हो चुके हैं। वे आग लगने से घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने और मृतकों के शवों को जल्द वापस लाने में भारतीय दूतावास की हर मुमकिन मदद करेंगे।
Death of Indian nationals in fire tragedy in Kuwaithttps://t.co/HegxDxyGBm
— Adarsh Swaika (@AdarshSwaika1) June 12, 2024
कुवैत और खाड़ी देशों की न्यूज़ और मिडिल ईस्ट पर ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
कुवैत में लगी कयामत जैसी आग
कुवैत के मंगाफ शहर की एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग (Kuwait me Fire) लग गई है। इमारत में 160 मजदूर थे जिनमें करीब 41 लोग मारे गए हैं। इन मजदूरों में 40 भारतीय भी शामिल हैं। इनमें से 5 मजदूर केरल के रहने वाले थे। ये कुवैत खाने कमाने गए थे। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।
यह भी पढ़ें : कुवैत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की हुई दर्दनाक मौत
कुवैत में कितने भारतीय हैं (Indians in Kuwait)
कुवैत सरकार की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत की कुल जनसंख्या में 21% (10 लाख) भारतीय हैं। जबकि अलग अलग कंपनियों में वर्कफोर्स के रूप में काम करने वाले भारतीयों की संख्या 30% यानी तकरीबन 9 लाख (Indians in Kuwait) हैं। क्योंकि यहां की करेंसी दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है। ऐसे में सबसे ज्यादा खाड़ी देशों में भारतीय कुवैत ही जाते हैं।
कुवैत की सरकार का बड़ा एक्शन
कुवैत के आंतरिक मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ बिल्डिंग के मालिक को हिरासत में लेने का आदेश दिया है। साथ ही कुवैत ने साफ कर दिया है कि फ्यूचर में इस तरह की सभी इमारतों की जांच होगी। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।