जयपुर। NEET Paper Leak Video : मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में पेपर लीक को लेकर समय बवाल मचा हुआ है। अब खबर है कि NEET में शामिल होने वाले 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स को कैंसिल किया जाएगा। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी है। आज कोर्ट को दिए गए बयान में केंद्र की तरफ से कहा गया कि इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। हालांकि, सरकार की तरफ से यह भी कहा गया कि पेपल लीक नहीं हुआ, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सबूतों के साथ बता रहा है कि नीट पेपर कब और कैसे लीक हुआ।
सरकार ने दिए 1563 छात्रों को 2 ऑप्शन
एनटीए की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया है कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को 2 ऑप्शन दिए गए हैं। पहला विकल्प ये है कि ये उम्मीदवार बिना ग्रेस मार्क्स के साथ (बिना ग्रेस मार्क्स वाले स्कोरकार्ड के साथ) नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। दूसरा ये कि वो दोबारा नीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एनटीए केवल 6 एग्जाम सेंटरों पर उपस्थित हुए 1563 छात्रों के लिए ही री-नीट परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके तहत अब प्रभावित स्टूडेंट्स के लिए नीट यूजी री एग्जाम 23 जून को होगा। दोबारा परीक्षा की अधिसूचना आज ही जारी कर दी जाएगी और परिणाम जून में ही घोषित किया जाएगा जिससें कि जुलाई में शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित नहीं हो। ग्रेस मार्क्स पाने 1563 स्टूडेंट्स में जो परीक्षार्थी परीक्षा नहीं देंगे, उनका रिजल्ट ग्रेस मार्क्स बिना वाले स्कोरकार्ड के आधार पर ही माना जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा पेपर लीक के सबूत नहीं
नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स मामले में एनटीए के फैसले के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमने कोर्ट में अपना पक्ष रखा है। इस एग्जाम के लीक होने के कोई सबूत नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीट एग्जाम में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। इस साल NEET परीक्षा में 24 लाख छात्र शामिल हुए।
नीट पेपर लीक का वीडियो में खुलासा
हालांकि, अब नीट पेपर लीक को लेकर शिक्षा मंत्री ने मना किया है लेकिन फिजिक्स वाला चैनल के फाउंडर अलख पांडे ने कई सारे सबूत बताते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने खुलासा किया है कि किस तरह से पेपर लीक हुआ है और कौन लोग इसमें शामिल थे।
मंत्री जी कह रहे हैं- NEET में कोई घोटाला नहीं हुआ है. घोटाले के कोई सबूत नहीं हैं.
तो फिर बिहार पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा था.. वो क्या थे?
कोई बताएगा कि आखिर इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का हक़ किसने दिया?#NEET_परीक्षा #NEET_परीक्षा_परिणाम pic.twitter.com/MhmV8BgSlC
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) June 13, 2024