दक्षिण भारत के तमिल फिल्म प्रोड्यूसर ने Tesla के सीईओ Elon Musk को अपनी फिल्म के पोस्टर को वर्ल्ड फेमस बनाने के लिए धन्यवाद दिया है। प्रोड्यूसर अधम बावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए मस्क को टैग भी किया है।
My thanks to Elon Musk for making my movie thappattam poster world famous..😁🙏🏻@elonmusk https://t.co/LRQ7teFgzn pic.twitter.com/pg9DRMImFa
— Adham Bava (@adham_bava) June 11, 2024
यह है पूरा मामला
हाल ही टेक कंपनी Apple ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के साथ पार्टनरशिप करने की घोषणा की थी। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी और यूजर्स को एप्पल इंटेलीजेंस के बारे में जानकारी दी। टिम कुक द्वारा किए गए इस ट्वीट से एलन मस्क नाराज हो गए।
यह भी पढ़ें: ChatGPT से नाराज Elon Musk ने की iPhone बैन करने की घोषणा
Apple iPhone बैन करने के लिए भी कहा मस्क ने
मस्क ने इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा कि एप्पल डिवाईसेज पर चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन करना एप्पल यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राईवेसी से समझौता करना है। इस तरह एप्पल यूजर्स की सारी इंफोर्मेशन ओपनएआई के पास जाएगी जो ठीक नहीं है। उन्होंने एप्पल से सवाल भी पूछा कि क्या Apple इतनी काबिल नहीं है कि वो खुद का AI मॉडल बना सके।
इसलिए प्रोड्यूसर ने मस्क को कहा Thanks
अपना गुस्सा और खीझ जाहिर करने के लिए एलन मस्क ने एक मीम भी X पर शेयर किया था। इस मीम में तमिल फिल्म ‘थप्पट्टम’ के पोस्टर को यूज किया था। जैसे ही मस्क ने फिल्म के पोस्टर का मीम बनाकर एक्स पर शेयर किया, पोस्टर वायरल हो गया। हालांकि यह फिल्म काफी पहले आ चुकी थी। लेकिन मस्क द्वारा मीम शेयर किए जाने के बाद से एक बार फिर से इस फिल्म के बारे में चर्चा होने लगी है। इसी वजह से प्रोड्यूसर ने मस्क को धन्यवाद कहा है। मस्क का ट्वीट भी आप यहां देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Elon Musk बनाएंगे सबसे शक्तिशाली AI सुपर कम्प्यूटर, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ेगा
— Elon Musk (@elonmusk) June 10, 2024
क्या था मीम में
फिल्म का पोस्टर कुछ यूं है कि एक्ट्रेस स्ट्रॉ से नारियल पानी पी रही है। उसके मुंह में एक दूसरी स्ट्रॉ लगी हुई है जिससे एक्टर पानी पी रहा है। मीम के जरिए मस्क ने बताया कि किस तरह एप्पल यूजर्स का डेटा ओपनएआई के पास चला जाएगा जो एप्पल यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के साथ धोखाधड़ी होगा।
इसी तरह की रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।