जयपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिन्हें रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बीती रात भी चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर वहां हाथ साफ किया। जिससे व्यापारियों में खौफ का माहौल बना हुआ है। जिन दुकानों के ताले टूटे उनमें एक बजाज नगर थाना इलाके के लक्ष्मी मंदिर सिनेमा के पास स्थित दवाई की दुकान है। दूसरी दुकानें टोंक फाटक पुलिया के पास स्थित किताबों की हैं।
यहां चोरों ने रात में दुकानों के शटर तोड़ चोरी को अंजाम दिया। जिसकी पूरी रिकाॅडिंग वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकाॅर्ड हो गई। जिसमें चोरों के चेहरे दिखने की बात भी कही जा रही है।
मामले का पता चलते ही
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और स्थानीय थाना अधिकारी को भी बुलाकर उससे बातचीत की। विधायक सराफ ने डीसीपी ज्ञान चंद यादव से फोन पर बात की और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सात दिनों के अंदर चोरों को नहीं पकड़ा गया तो बजाज नगर थाने का घेराव और धरना दिया जाएगा।
मामले पर बोलते हुए सराफ में कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में लूटपाट की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। जिनके बारे में कुछ करने की गहलोत साहब को फुर्सत ही नहीं है।
स्थानीय व्यापारियों ने देर रात तक खुलने वाली शराब की दुकानों पर भी अपना रोष व्यक्त करते हुए पुलिस के सही तरह से काम न करने पर गुस्सा दिखाया। जिनके साथ स्थानीय पार्षद हिमांशु जैन, नरेंद्र सैनी, अनिल चंदेल, ललित भारद्वाज और अन्य व्यापारी मौजूद रहे।