हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर रहे। तेलंगाना दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6100 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। भद्रकाली मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
पीएम मोदी ने तेलंगाना में 6100 करोड़ की परियाजनाओं का शुभारंभी किया। पीएम नरेंद्र मोदी 500 करोड़ रूपए से अधिक की रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई की आधारशिला भी रखी। इससे स्थानीय रोजगार सृजन में काफी मदद मिलेगी। पीएम मोदी की वारंगल यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए।
वारंगल में जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा राज्य सरकार के द्वारा लोगों को लूटने का काम किया जा रहा हैं। ओज भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका हैं। सीएम केसीआर ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जनता परिवारवाद के जाल में फंस चुकि हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई हैं। पीएम मोदी ने कहा आज देश का विकास हो रहा हैं देश लगातार आगे बढ़ रहा हैं।
सभा के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 9 साल बेमिसाल किए हैं। बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी है। पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर प्रशासन अर्लट मोड पर रहा। पुलिस प्रशासन की और से लगातार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच गई।