IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी का चर्चाओं से चोली दामन का साथ रहा है। अब तो पाकिस्तान भी इस चर्चा में शामिल हो गया है। वजह है पाक विस्थापित हिंदू उन्हें दुआ दे रहे हैं। इस दुआ के रूप में IAS Tina Dabi की फोटो किताब के लेखक ने कवर पर छपवाई है।
IAS Tina Dabi इस लेखक को आई पसंद
टीना डाबी पहले जैसलमेर कलेक्टर थीं, उस समय हिंदू पाक विस्थापितों को लेकर कई कार्य किए। एक हिन्दू पाकिस्तानी विस्थापित 60 साल की उम्र में पाकिस्तान में अत्याचारों से तंग आकर परिवार के साथ भारत आया था। उसकी मुलाकात उनसे हुई। वो किशनराज भील जैसलमेर में नागरिकता हासिल कर विस्थापितों के हक के लिये लड़ाई जारी रखे है।
यह भी पढ़े: मोदी सरकार ने दिया हरियाणा-राजस्थान को दिया बड़ा तोहफा, जल्द बनेगा नया हाईवे
कौन है वो लेखक
इस लेखक का नाम किशनराज भील है। इस पाक विस्थापित ने मात्र सेकेंडरी तक पढ़ाई की है। यह व्यक्ति पूर्व कलेक्टर टीना डाबी के कार्यों से और उनकी वर्किंग स्टाइल को काफी पसंद करता है। इसी के चलते पाकिस्तानी विस्थापितों की समस्याओं को लेकर एक किताब भी लिखी। जिसका नाम है ‘पुनर्वासी भील’। इस किताब के कवर पर टीना डाबी का फोटो लगवाया। जो अमेजन, फ्लिपकार्ट पर भी मिल रही है।
ऐसा क्या किया आईएएस टीना डाबी ने
जैसलमेर से पांच किमी दूर अमरसागर तालाब के कैचमेन्ट एरिया में मई 2023 में अवैध रूप से 4 दर्जन से ज्यादा हिन्दू पाकिस्तानी विस्थापित बसे थे। तत्कालीन जिला कलेक्टर टीना डाबी अतिक्रमण मानते हुए इनपर कार्रवाइ की। इससे डाबी की काफी किरकिरी हुई। पूर्व कलेक्टर डाबी बाद में इन विस्थापितों को मूलसागर में 40 बीघा जमीन अलॉट की। यही नहीं इनके खाने पीने का इंतजाम भी करवाया। जिससे हिन्दू पाकिस्तान विस्थापितों ने तत्कालीन जिला कलेक्टर टीना डाबी को खूब दुआएं दी थी।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें