पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करणी माता तस्वीर देकर किया स्वागत
कांग्रेस नहीं पहुंचने देती सौगातों का पिटारा
लोगों का उत्साह बता रहा है मौसम ही नहीं जनता का पारा भी चढ़ चुका है
राजस्थान में है विकास की संभावनाए इसलिए निवेश बढ़ाया
तेज रफ्तार एक्सप्रेस से होगा राजस्थान में टूरिज्म का विकास
औसतन 10 हजार करोड़ दिये हमारी सरकार ने
बीकानेर उद्योग पहुंचा पाएंगे देश-दुनिया तक
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सरकार को झूठ की दुकान बताते हुए अब जनता के जागने की बात की। उन्हांेने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में अब मौसम का पारा ही नहीं बढ़ रहा जनता के गुस्से का पारा भी बढ़ रहा है। क्योंकि अब सत्ता का नशा कांग्रेस से उतरने वाला है। पीएम ने कांग्रेस सरकार पर केंद्र से भेजे जा रहे योजनाओं के पैसे को भी जनता तक न पहुंचने का भी आरोप लगाया। यही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में कांगेस की लूट को भी जल्द बंद करने की बात कही।
वीरों की धरती को मेरा कोटि कोटि नमन और वीर धरा को समर्पित है देश की 24 हजार 300 करोड़ की नई सौगात। यह कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का रिमोट बटन दबाकर लोकार्पण किया। मोदी ने बीकानेर के नौरंगदेसर गांव में सभा स्थल पर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे। यह हाईवे अमृतसर से जामनगर के बीच की दूरी को कम करेगा। यह अब तक 26 घंटे का समय ले रहा है जो इस हाईवे से 13 घंटे का रह जाएगा। अमृतसर से जामनगर के बीच दूरी 1430 किलोमीटर से कम होकर 1316 किलोमीटर ही रह जाएगी। इसके बाद मोदी रोड शो से होते हुए सभा स्थल पर पहुंचे। जहां जनता को संबोधित किया।
कार्यक्रम के संबोधन में मोदी ने राजस्थान को एक्सप्रेस वे की डबल सेंचुरी मारने पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा इससे पहले भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे की सौगात यहां मिल चुकी है और आज दूसरी अमृतसर से जामनगर की एक्सप्रेस हाईवे की सौगात मिली है।
साइकिल सवारों के साथ निकला मोदी का काफिला
ग्रीन काॅरिडोर का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी का काफिला निकला। रोड शो में उनके काफिले के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहा। बारिश के बीच निकले इस काफिले में पीएम मोदी के समर्थकों की भीड़ रही। लोगों ने बारिश में भीगते हुए भी उनका स्वागत किया।
बीकानेर की नमकीन और रसगुल्ले की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए बीकानेर की नमकीन और रसगुल्ले की भी तारीफ की। जिसके बारे में सोचकर ही मुंह में पानी आ जाता है। बरसात के बीच बीकानेर आना मेरा सौभाग्य है। मां करणी की धरती वीर धरा है।
कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस ने बीकानेर में पीएम मोदी के विरोध में जगह जगह होर्डिंग भी लगाए। जिनमें जवाब दो मोदी के सवाल किए गए।