Kuwait Indians Bodies Live Update : कुवैत से 45 भारतीय शव लेकर वायुसेना का स्पेशल विमान हरक्यूलिस कोच्चि एयरपोर्ट पर उतर चुका हैं। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी इसी विमान से भारत आए हैं। कुछ ही देर में केरल के सीएम पिनाराई विजयन (Kuwait Indians Bodies Live Update) एयरपोर्ट पर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यह भी पढ़ें : कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर एयरफोर्स वन रवाना, केरल पहुंचेगा इतने बजे
कुवैत से 45 शव भारत पहुंचे (Kuwait Fired Indians Bodies)
एयर इंडिया वन विमान जिसे भारतीय वायुसेना संचालित कर रही है कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है। ये विमान आज सुबह कुवैत से 45 भारतीय शवों (Kuwait Indians Bodies Live Update) को लेकर रवाना हुआ था। कुवैत के मंगाफ में लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेने के लिए कल से ही विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह प्रयास कर रहे थे। केरल के CM पिनाराई विजयन भी कोच्चि एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। भारतीय वायुसेना का स्पेशल हवाई जहाज C-130J (Kuwait Fired Indians Bodies) कोच्चि हवाई अड्डे पर उतर चुका है। थोड़ी देर में मृतकों को एयरपोर्ट पर ही श्रद्धांजलि दी जाएगी।
कुवैत में लगी आग से जुड़ी खबरों और केरल की ताजा न्यूज़ के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
सबसे ज्यादा केरल के मृतक (Kuwait Fired Indians Bodies Air India 1)
यह स्पेशल एयर इंडिया वन प्लेन आज 14 जून 2024 की सुबह 11 बजे केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। कुवैत में लगी आग में मरने वालें में सबसे ज्यादा 23 लोग केरल (Kuwait Fired Indians Bodies Kerala) के हैं। इसके बाद इस हवाई जहाज (Kuwait Indians Bodies Live Update) को दिल्ली लाया जाएगा जहां से बाकी मृतकों के परिजन शव ले सकेंगे।
A special IAF aircraft carrying mortal remains of 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait has taken off for Kochi.
MoS @KVSinghMPGonda, who coordinated with Kuwaiti authorities ensuring swift repatriation, is onboard the aircraft pic.twitter.com/PEmBfy4wj2
— India in Kuwait (@indembkwt) June 14, 2024
यह भी पढ़ें : कुवैत के साथ है भारत, पीएम मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान
किस राज्य के कितने लोग हैं (Kuwait Fired Indians Bodies Kerala)
कुवैत अग्निकांड में सबसे ज्यादा लोग केरल के मारे गए हैं। कुवैत में लगी आग (Kuwait Fired Indians Bodies Kerala) में तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश-उत्तर प्रदेश के 3-3 और (Kuwait Indians Bodies Live Update) बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 1-1 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक मृतक किस राज्य का है, यह अभी तक जांच से भी पता नहीं चल सका है।
कुवैत फायर हेल्पलाइन नंबर – 112
Emergency Phone Number of Police, Ambulance and Fire Services – 112
भारतीय दूतावास इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246