Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर अभी थमने का नाम नलीं ले रहा है और इसके चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग की बात करें तो प्रदेश में जल्द ही मानसून की एंट्री होनी वाही है और इसके साथ कई जिलों में बारिश भी होने लगी है। जून के दूसरे सप्ताह में मौसम लुका-छिपी का खेल खेल रहा है। कुछ जिलों में भीषण गर्मी है तो कुछ जिलों में कुछ में मौसम बदलने के साथ बारिश हो रही है।
तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन पश्चिमी राजस्थान में और 4 दिन पूर्वी राजस्थान में तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर लू का कहर देखने को मिलेगा। कुछ स्थानों पर तेज हवाएं (25-30 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने से नुकसान होने का खतरा भी रहेगा।
राजस्थान की राजनीति में आया भूचाल, बेनीवाल ने उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी पर लगाए गंभीर आरोप
मौसम में बदलाव
मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधि तेज हो सकती है। इसके अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है। सुबह से लेकर शाम तक मौसम में बदलाव होता है और इसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलती है। मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी दिनों में भरतपुर, करौली,जयपुर, दौसा, नागौर और अजमेर जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
मॉनसून की स्थिति
देश में मानसून की गति थोड़ी धीमी होने से इसमें देरी हुइ्र है। लेकिन इसके बाद भी मानसून तय समय पर या देश के आधे हिस्से में पहुंच गया है। वहीं भीषण गर्मी झेल रहे उत्तर भारत में भी मानसून के आने का बेसब्री से इंतजार है। आईएमडी (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी तक मानसून पहुंच सकता है। इसी के साथ ही 15 दिनों में राजस्थान के दक्षिणी हिस्से से प्रदेश में धमाकेदार एंट्री हो सकती है।
हार के बाद ज्योति मिर्धा का बेनीवाल पर करारा हमला, मुकाबला आगे भी जारी रहेगा
aipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें