जयपुर। Kuwari Begum : नवजात बच्चों के खिलाफ यौन शोषण करने के लिए मुहिम चलाने वाली शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम अब पकड़ में आ चुकी है। उसें उत्तरप्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि शिखा भारत के टॉप संस्थानों में शामिल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (NIFT) से पास आउट है। इतना ही नहीं बल्कि वो दिल्ली की नामी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर चुकी है। शिखा पर पुलिस ने तब एक्शन लिया जब उस पर सोशल एक्टिविस्ट दीपिका नारायण ने शिकायत दर्ज कराई। गिरफ्तार किए जाने के बाद शिखा को लेकर कई चौंकाने वाले राज खुले हैं।
कुंवारी बेगम यूट्यूब चैनल किया था शुरू
शिखा ने पुलिस को बताया कि कुंवारी बेगम नाम से यूट्यूब चैनल कुछ साल पहले ही शुरू किया था जिस पर वो आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड करती थी। इनमें महिलाओं के प्रति यौन शोषण हेतु उकसाने वाले वीडियो भी मौजूद थे। शिखा के यूट्यूब पर 2050 सब्सक्राइबर थे तथा इस पर उसने कुल 115 वीडियो अपलोड किए थे। इतना ही नहीं बल्कि उसने इंस्टाग्राम पर भी कुंवारी बेगम नाम से अकाउंट बना रखा था। शिखा ने हाल ही में नवजात बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के लिए उकसाने वाला वीडियो अपलोड किया तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपलोड किया नवजात बच्चों वाला वीडियो
शिखा मैत्रेय ने बताया है कि यूट्यूब पर फॉलोवर्स बढ़ाने के इरादे से ही उसने नवजात बच्चों के साथ यौन शोषण वाला वीडियो बनाकर अपलोड किया था। गिरफ्तारी से पहले उसके इस वीडियो 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे। हालांकि, इस वीडियो पर जैसे ही सोशल एक्टिविस्ट दीपिका नारायण की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत कौशांबी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद अब शिखा गुहार लगा रही है कि उसे माफ किया जाए और वो भविष्य में ऐसा काम नहीं करेगी।
कुंवारी बेगम के पास ये सामान मिला
गाजियाबाद के कौशांबी थाने की पुलिस के अनुसार कुंवारी बेगम उर्फ शिखा मैत्रेय को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके घर से 2 काले चश्मे, एक फाइबर शीट, 1 मॉनिटर, 1 सीपीयू, 1 कीबोर्ड, 1 माउस और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिनको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।