Free Internet Scheme 2024:राजस्थान सरकार लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है और सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए वह कई अहम फैसले ले रही है। गहलोत सरकार ने भी अपने अंतिम दिनों में वोट बैंक को बढ़ाने के चक्कर में लोगों को फ्री मोबाइल के साथ इंटरनेट देने का वादा किया था। लेकिन यह स्किम अब बंद होने की कगार पर है। वहीं भजनलाल सरकार ने कांग्रेस सरकार में हुए अहम फैसलों का रिव्यू करवाना शुरू कर दिया है।
4 साल से बंद पड़ी योजना
प्रदेश के प्रतिभावान स्टूडेन्ट्स को टेबलेट की योजना लंबे समय से बंद पड़ी है और अब सरकार उनको सौगात देने की पूरी तैयारी कर चुकी है। सरकार 8वीं, 10वीं और 12वीं के प्रतिभावान स्टूडेन्ट्स को टेबलेट देने का पूरा काम कर लिया है। इसके लिए 55 हजार 800 सिम कार्ड खरीदने का काम भी शुरू हो गया है और इतना ही नहीं टेबलेट के साथ तीन साल तक फ्री इंटरनेट भी दिया जाएगा। साल 2022 और 2023 के तहत 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले बच्चों को टैबलेट दिया जाता है।
Rajasthan Weather Update: मौसम की लुका-छिपी जारी, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
बच्चों को लंबे समय से इंतजार
कोविड के बाद से मेधावी स्टूडेन्ट्स को लैपटॉप और टैबलेट नहीं मिल पा रहे है। 2019-20 में कोविड के चलते और 2020-21 में बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने से यह योजना बंद थी। लेकिन अब सामान्य हालात है और आचार संहिता भी नहीं है तो ऐसे में निदेशालय से पात्र स्टूडेन्ट्स की लिस्ट आ गई है। इ
समय पर होगा वितरण
सरकार बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले टॉपर्स को आगे की पढ़ाई के लिए टैबलेट का वितरण समय पर करें तो इसका फायदा ज्यादा होगा स्टूडेन्ट्स टैबलेट का सदुपयोग कर सकेंगे और उनका उत्साह भी बढ़ेगा। लेकिन इस प्रकार की योजनाओं में देरी का होना बहुत ही नुकसादायक साबित होता है। अगर आप ने भी 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए है तो आप अपने स्कूल में जाकर इस योजना के बारे में पता कर सकते है। लगभग 50 हजार से ज्यादा बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें