Kirodi Lal Meena News: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने के बाद से ही राजस्थान में बीजेपी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सरकार के कृषि मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा परिणाम के बाद से ही सचिवालय स्थित अपने सरकारी दफ्तर नहीं पहुंचे है। यही नहीं वह अपनी सरकारी गाड़ी भी इस्तेमाल नहीं कर रहे है। समर्थकों के बीच किरोड़ी बाबा के नाम से मशहूर कृषि मंत्री के गायब होने पर कांग्रेस चुटकी ले रही है।
बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा की सरकारी कामकाज में अनुपस्तिथि को लेकर उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल किया जा रहा है। यह पोस्ट उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने के बाद किया था। इसमें लिखा था ‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।’
कांग्रेस ले रही बीजेपी के मजे
कांग्रेस पार्टी लगातार सोशल मीडिया पर किरोड़ी लाल मीणा के स्टेटमेंट ‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई’ को लेकर चुटकी ले रही है। प्रेदश कांग्रेस की तरफ से लिखा गया ‘रघुकुल रीत’ है मानी, टूटे वचन पर कुर्सी बचाने की ठानी !’
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा –
कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कह चुके है ‘चुनाव हारने पर इस्तीफा देने की घोषणा किरोड़ी लाल मीणा ने की थी। मैं उन्हें जानता हूं, वह थूक कर चाटने वाले व्यक्ति नहीं है। किरोड़ी अपनी बात के पक्के हैं। यदि उन्होंने इस्तीफ़ा देने की बात कही है, तो वह ऐसा जरूर करेंगे।’
यह भी पढ़े: इस्तीफा देंगे किरोड़ी लाल, राजस्थान की राजनीति में आएगा भूचाल
किरोड़ी बाबा के गायब होने की वजह
दरअसल, लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को आए थे। इससे दो दिन पहले तक किरोड़ी मीणा आखिरी बार दफ्तर में दिखाई दिए। लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रदेश की 7 सीटों, जिसमें भरतपुर, धौलपुर-करौली, दौसा और टोंक-सवाईमाधोपुर, झालावाड़,अलवर और जयपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी पार्टी की तरफ से दी गई थी। लेकिन वह सिर्फ 3 सीटें झालावाड़,अलवर और जयपुर ग्रामीण जिताने में ही सफल हो सके। शेष सीटों पर भाजपा को बुरी हार देखनी पड़ी।