जयपुर। Ajmer Rape Case : अजमेर में एकबार फिर ब्लैकमेलिंग व रेप कांड का जिन्न बाहर निकल आया है जिसको लेकर पुलिस विभाग चौकन्ना हो गया है। गौरतलब हे कि अजमेर के इतिहास में ब्लैमेलिंग व रैपकांड का वर्ष 1992 में काला अध्याय जुड़ा था जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। क्योंकि भारत के इस सबसे बड़े ब्लैकमेलिंग कांड में कई बेटियां बर्बाद हो गईं थी और कईयों के परिवार उजड़ गए तो कईयों ने सुसाइड कर लिया था। अब अजमेर में एकबार फिर से ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म जैसी वारदातों की संख्या बढ़ चुकी है जिस वजह से अजमेर पुलिस हरकत में आ गई है।
अजमेर में बढ़ी ब्लैकमेलिंग व रेप की घटनाएं
अजमेर शहर में पिछले काफी समय से ब्लैकमेलिंग और रेप जैसी घिनौनी वारदातें सामने आ रही हैं। यहां पर ऐसी कई घटनाओं का पता लगा है जिनमें किसी युवती की चुपके से ली गई अश्लील फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि, इसको लेकर अब पुलिस अलर्ट हो चुकी है।
रेस्टोरेंट्स में मारे जा रहे छापे
अजमेर में लड़कियों व महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस ऐसे रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी कर रही है जहां अनैतिक कार्यों की सूचना थी। इसके चलते पुलिस ने शहर के सेवन वंडर रेस्टोरेंट में छापेमारी की है। इसके अलावा नोसर घाटी से सेवन वंडर के बीच कई रेस्टोरेंट में भी छापेमारी की गई है।
एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में
पुलिस के अनुसार इस दौरान कई रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़े मिले जिनको समझाया गया। जबकि, एक दर्जन से अधिक सदिग्धों को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई अजमेर के एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह के नेतृत्व में 3 थानों के पुलिस जाब्ते के साथ की गई। इस दौरान कई सारे संदिग्ध लोगों को धारा 151 के तहत हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही कई वाहन जब्त किए जाने के साथ ही रेस्टोरेंट संचालकों को पाबंद किए जाने की चेतावनी भी दी गई है। अब पुलिस ने रेस्टोरेंट्स में आने वाले ग्राहकों की आईडी चेक करने और रजिस्टर में उनकी एंट्री दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।
रेस्टोरेंट में पर्दे के पीछे हो रहा खेल
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह ने बताया कि अजमेर में पुलिस की तरफ से छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई नौसर घाटी से लेकर सेवन वंडर तक कई रेस्टोरेंट्स में हुई है। कपल्स को इन रेस्टोरेंट्स में पर्दे लगाकर या हट बनाकर बिठाया जाता है। ऐसे रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई की गई है। सिटी में अश्लील तस्वीरें वायरल कर रेप करने की वारदात को अंजाम देने जैसे मामलों को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें