राजस्थान में शनिवार सुबह हुई ट्रक और बस की भिडंत में दो यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी आरबीएम अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। यह दुर्घटना भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में हुई है।
सुबह सवा आठ बजे हुआ था हादसा
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भरतपुर के सेवर थाना इलाके में एक बस बयाना से भरतपुर की ओर जा रही थी। उसी समय मथुरा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बस को सरसों अनुसंधान केन्द्र के पास सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक वहां नजदीक स्थित एक मकान में जा घुसा। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और छह से अधिक घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: मौसम की लुका-छिपी जारी, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
मकान को भी पहुंची क्षति
मकान मालिक रति राम शर्मा ने कहा कि सुबह जैसे ही उन्हें अपने घर की तरफ एक ट्रक आता हुआ दिखा तो वह अंदर की ओर भागे। ट्रक ने मकान के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां खड़ी एक स्कूटी भी ट्रक की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
पिछले एक वर्ष में हो चुके हैं करीब दस हादसे, 12 की मृत्यु भी
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। पिछले एक वर्ष में करीब आठ से दस दुर्घटनाएं घट चुकी हैं जिनमें करीब 12 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। परन्तु प्रशासन ने अभी तक ब्रेकर नहीं बनवाए और न ही सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।