राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करने वाला है। नए नियम अब से सरकारी भर्तियों के लिए निकलने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के विज्ञापन जारी होने के साथ ही लागू हो जाएंगे। इन नियमों के जरिए परीक्षा में बैठने वाले डमी कैंडीडेट्स को रोका जा सकेगा।
फोटो को लेकर जारी हुए नए नियम
आरपीएससी के नए नियमों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरते समय धुंधली फोटो अपलोड करने की मनाही की गई है। ऐसा करने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा। साथ ही आवेदन वाले दिन की तारीख भी लिखी होनी चाहिए और उस फोटो को एग्जाम वाले दिन एग्जाम सेंटर पर लाना होगा। उस फोटो से अलग कोई भी दूसरी फोटो लाने पर परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: RPSC Interview Ki Taiyari के लिए आजमाएं ये टिप्स, होंगे कामयाब
फोटो पर लगेगा अंगूठे का निशान
अब एग्जाम फॉर्म भरते समय कैंडिडेट को खुद के हस्ताक्षर के साथ ही बाएं हाथ के अंगूठे का निशान भी स्कैन कर अपलोड करना होगा। एग्जाम सेंटर पर इसी अंगूठे से परीक्षार्थी के अंगूठे के निशान का मिलान किया जाएगा। निशान नहीं मिलने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Govt jobs 2024: सरकारी नौकरी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! नहीं मिलेगी जॉब
आधार कार्ड पर भी फोटो को करवाना होगा अपडेट
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के नए निर्देशानुसार अब आधार कार्ड पर लगी हुई फोटो यदि 3 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो फोटो को अपडेट करना अनिवार्य है। ऐसा इसलिए कि एडमिट कार्ड में लगी फोटो का मिलान आधार कार्ड पर लगी फोटो से भी किया जाएगा। यदि इन सभी बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो अभ्यर्थी को सभी योग्यताएं पूरी करने के बाद भी एग्जाम देने से रोका जा सकता है।
Govt Jobs से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।