जयपुर। AC Setting : भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आज के समय में लगभग हर घर में AC लगाया जाता है। कूलर और पंखे की तुलना में AC तुरंत कमरे को ठंडा कर देता है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जो सब पर भारी पड़ते हैं। दरअसल, AC की दो बातें ऐसी होती हैं जो लोगों को काफी नुकसान पहुंचाती है। इनमें से एक बिजली का बिल है तो दूसरा पानी वेस्ट होना है। ऐसा इसलिए कि AC से निकलने वाले पानी को लोग फेंक देते हैं जो सही नहीं।
AC से निकलने वाले पानी का यूज
आमतौर पर AC से जो पानी निकला है उसें अधिकतर लोगों द्वारा व्यर्थ में नाली में बहा दिया जाता है। हालांकि, यह पानी आप नाली में बहाने के बजाए कई तरह से काम में ले। इनमें से एक तरीका ये भी है कि AC के पाइप को आपके घर में जहां भी कूलर लगा हुआ है उसमें कनेक्ट कर दें। ऐसा करने पर आपको दो फायदे होंगे— एक तो का पानी व्यर्थ बहने से बच जाएगा और दूसरा ये कि कूलर में आपको अलग से पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यहां भी कर सकते हैं एसी का पानी यूज
यदि एसी का पानी भरने के लिए आपके घर में कूलर नहीं हैं तो उसें अपने घर के गार्ड में लगे पेड़ पौधों में जोड़ सकते हैं। ऐसा करने से आपको उन पौधों में अलग से पानी लगाने की आवश्यकता नहीं होगी जिससें आपका पानी व समय दोनों बचेंगे।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें