Free Library In Rajasthan: आज के समय में सभी लोग शहरों की तरफ पलायन कर रहे है और इसकी वजह गांव में सुविधा का नहीं होना। लेकिन अब गांवों में बदलाव देखने को मिल रहा है और शहरों जैसी सुविधा गांव में मिलने से बहुत ज्यादा अच्छा हो रहा है। लेकिन शिक्षा के मामले में आज भी गांव पीछे है और इसी बात को लेकर आईएएस अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने जोधपुर में एक अनूठी पहल की है। उन्होंने जोधपुर जिले के ग्रामिण क्षेत्रों के 20 ब्लॉक में अत्याधुनिका लाइब्रेरी तैयार करने का संकल्प लिया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अच्छी पहल
जोधपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार सिंह की इस पहल से शहर की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब विद्यार्थी घर परिवार के साथ रहकर ही अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे। इसके कारण उनको शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और इसके कारण उनका खर्चा भी नहीं होगा।
भीषण गर्मी और लू से नहीं मिलेगी राहत, जानें कब होगी बारिश
लाइब्रेरी बनकर तैयार
जोधपुर जिले के तिंवरी पंचायत स्तर पर अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनकर तैयार है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों के साथ वाई-फाई की सुविधा भी दी जा रही है। शहरी क्षेत्र में लाइब्रेरी का चलन काफी है और जहां चाहे बच्चे कंपटीशन की तैयारी करते है। दिल्ली हो, जयपुर हो या जोधपुर हो और बड़े शहरों में निजी लाइब्रेरी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अब यह सुविधा गांव में उपलब्ध करवाने का काम शुरू किया गया है।
पंचायत का चयन
ग्रामीण क्षेत्रों में लाइब्रेरी व रीडिंग रूम बनाने का काम शुरू हो गया है और इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपने पंचायत स्तर पर बनी लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ सकेंगे। जोधपुर जिले के हर ब्लॉक में 6-6 पंचायत स्तरों का चयन किया है। बच्चों की संख्या अधिक है और उन पंचायत का प्राथमिकता के साथ चयन किया है।
फ्री में मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा
अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे गरीब परिवेश से आते हैं जो शहरों में जाकर कंपीटीशन की तैयारी करने या पढ़ने के लिए पैसे खर्च करते है। लेकिन प्राइवेट लाइब्रेरी व रीडिंग रूम के लिए भी अलग से पैसा देना पड़ रहा है। अब इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा और पैसा भी खर्च नहीं होगा।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें