ब्यावर। बरसात के बाद शहर में जगह-जगह सडक़े क्षतिग्रस्त हो गई है। हालात यह है कि शहर के कई क्षेत्रों में राहिगरों तथा वाहन चालकों का निकलना भी दूभर हो गया है। कई आवासीय क्षेत्रों में पानी निकासी के अभाव में मकानों के आसपास पानी का भराव हो गया है। जिसके कारण वहां के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सब के बावजूद शहर में प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है जिसके कारण आमजन की पीर बढ़ रही है।
प्रशासन की अनदेखी के कारण आमजन को हो रही परेशानी पर मंगलवार को विधायक शंकरसिंह नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा पंचायत प्रशासन के अधिकारियों पर भडक़ गए। विधायक रावत ने सभी पर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडने पर उन्हें आडे हाथों लेते हुए शहर की क्षतिग्रस्त सडक़ों तथा पानी निकासी में आ रही रूकावटों को दूर कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
बरसात के चलते बदहाल हुआ जालिया रोड मार्ग
विधायक शंकरसिंह रावत मंगलवार को शहर के जालिया चौराहे से लेकर जालिया की और जाने वाली सडक़ पर अवरूध्द नाले के कारण सडक़ पर भरे पानी से आमजन को होने वाली परेशानी को लेकर क्षेत्रवासियों की शिकायत पर मौके पर पहुंचते थे। मौके पर पहुंचे विधायक रावत ने देखा कि शहर के बीचो-बीच पानी भरा है जिसके कारण वहां से गुजरने वाले राहगिरों तथा वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। साथ ही वाहनों के निकलने के दौरान उछलने वाले कीचड तथा पानी के कारण यहां आसपास के दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
टामटोल की स्थिति को छोडे आमजन की परेशानियों को करें दूर- रावत
मौका स्थिति को देखते हुए विधायक रावत ने विशेषाधिकारी रोहिताश सिंह तोमर, नगर परिषद आयुक्त मृदूलसिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा पास ही में स्थित ग्राम पंचायत जालिया के सरपंच को मौके पर बुलाया। इस दौरान विधायक रावत ने मौका स्थिति से सबी को अवगत कराते हुए कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र से शिकायत मिल रही है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर परिषद का तथा नगर परिषद ग्राम पंचायत का क्षेत्राधिकारी बताते हुए अपनी-अपनी जिममेदारी से पल्ला झाड़ रही है जिसका खामियाजा क्षेत्रवासी तथा राहगिरों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि टामटोल की स्थिति को छोडे आमजन की परेशानियों को दूर करने में अपना सहयोग करे।