नाटो, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन आज शुरू होने जा रहा है। यह लिथुआनिया की राजधानी विलनियस होगा। यहां भी अमेरिका और यूक्रेन के बीच विचारों का मतभेद शुरू होने की पूरी संभावना है। सम्मेलन के शुरू होने से पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कीव को भी आधिकारिक रूप से संगठन में शामिल करने की बात की है।
जिसकी घोषणा करने की जल्द ही तैयारी भी की जा रही है। जिससे यूक्रेन नाटो में शामिल हो जाए। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही कह चुके हैं कि अभी यूक्रेन युद्ध से तबाह हो चुका है और नाटो में शामिल होने के लिए तैयार नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात सम्मेलन में जाने से पहले ही साफ की थी कि अमेरिका अभी भी यूक्रेन को हथियार और अन्य सुरक्षा देने में कोई कमी नहीं करेगा।
मामले को लेकर बाइडेन ने कहा है कि युद्ध के बीच में नाटो इस बात को लेकर एकमत नहीं है कि यूक्रेन को नाटो परिवार में शामिल किया जाए या नहीं। युद्ध के बीच में नाटो में यूक्रेन को शामिल करने से सभी सदस्य युद्ध से जुड़ जाएंगे। यही नहीं सभी को रूस से युद्ध में शामिल भी होना होगा। यूक्रेन को नाटो में शामिल करने के लिए पहले हमें उसे इस योग्य बनाना होगा। जिसके लिए एक तर्कसंगत रास्ता भी तैयार करना होगा।
रूस और यूक्रेन की ओर घूमेगी सूई
नाटो के इस दो दिवसीय सम्मेलन में रूस और यूके्रन युद्ध प्रमुख रहने वाला है। इससे जुड़े 31 देश पहले ही कीव के समर्थन के लिए तैयार हैं। सम्मेलन में यूके्रन से नए संबंधों पर चर्चा कर यूक्रेन के सुरक्षा संबंधी पक्ष और मजबूत होंगे।