NEET PG Admit Card 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की ओर से नीट पीजी के एडमिट कार्ड आज जारी हो रहे हैं। परीक्षार्थी अपने Admit Card natboard.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एनबीई की ओर से पहले ही इसके लिए डेट 18 जून तय की गई थी। जिससे छात्र परीक्षा से पहले अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर तैयार रख सकें।
कब होनी है परीक्षा
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को होना है। यह परीक्षा मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए होनी है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता वाले प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट धारक होने चाहिए।
यह भी पढ़ें: ग्रेजुएट को मिलेगी 1 लाख की नौकरी, कपड़ा मंत्रालय देगा शानदार मौका
क्या है नीट पीजी परीक्षा
नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में ली जाती है। यह परीक्षा ऑनलाइन होती है। परीक्षा का समय 3 घंटे 30 मिनट का होगा। परीक्षा के 3 सेक्शन होंगे, 800 अंकों के लिए कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट जाता है। परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक जारी कर दिया गया है। नीट पीजी का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी होगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में पंजीकृत हैं। वे वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर नीट पीजी मॉक टेस्ट का फायदा उठा सकते हैं।
नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 कैसे करें डाउनलोड
नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो natboard.edu.in है। होम पेज पर नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें। यहां पेज पर अपना लॉगिन विवरण जमा करना होगा। लॉगिन विवरण भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। एडमिट कार्ड पर डिटेल्स चैक कर पेज को सेव करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट लें।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें