गेंहू की बढ़ती हुई कीमतों को कंट्रोल करने के लिए अब केन्द्र सरकार ने कमर कस ली है। सरकार बड़े और छोटे व्यापारियों सामान्य दरों पर आम जनता को आटा उपलब्ध करवाने की एक योजना पर काम कर रही है। जिसके पैकेट बाजार में उपलब्ध होंगे। इस आटे के पैक की कीमत 27 रुपये 50 पैसे प्रति किलो के करीब होगी।
एफसीआई रीजनल मैनेजर के अनुसार गेंहू का उठाव करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ केन्द्र भण्डारण और नाफेड को आदेश दिए गए हैं। जो एफसीआई के गोदामों पर से 21.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर मिलेगा।
जिनका बाद में एजेंसियां टेण्डर कर ये गेंहूं का बड़ी आटा मिलों और व्यापारियों को उपलब्ध करवाएगी। मिल संचालकों और व्यापारियों को गेंहू का आटा बनाकर उस को आटा चक्कियों और अन्य मध्यमों के जरिये आमजन को 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेचना होगा। जिससे बाजारों में गेंहू की बढ़ती कीमतों पर रोक लग सके।
सरकार की ओर से पहले व्यापारियों के लिए 3 हजार टन की स्टॉक लिमिट थी। यही लिमिट आगे भी जारी रखी जाएगी। इससे ज्यादा गेंहू का स्टाॅक सामान्य व्यापारी अपने गोदाम में नहीं रख सकता।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत राजस्थान के 4.33 करोड़ लाभार्थी हैं। केन्द्र सरकार पोषण योजनाओ से एफसीआई हर माह 4.37 लाख मीट्रिक टन गेंहू दिलवाती है।