मंगलवार को 50वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के बाद ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की कंपनियों के शेयर एकदम से निचले स्तर पर आ गए। इस मीटिंग में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की कंपनियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। इसके तुरंत बाद ही भारतीय शेयर मार्केट में इनके शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही हॉर्स रेसिंग और कसीनो पर भी 28% टैक्स लगाने का फैसला किया है। इससे पहले केवल 18 प्रतिशत टैक्स ही लगाया जाता था।
जीएसटी से किसको मिली राहत
50वीं जीएसटी मीटिंग के बाद वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक में लिए फैसलों के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों के बिल पर लगने वाले GST को कम करने की सिफारिश को भी मंजूरी मिली है। अब इनमें 18% के बजाय 5% GST लगेगा। इसके साथ ही लंबे समय से रेयर डिजीज की महंगी दवाओं से भी जीएसटी को हटाने की मांग की जा रही थी जिस पर राहत मिली है। कैंसर की दवा डिनुटूक्सिमैब के इम्पोर्ट पर लगने वाले GST को भी हटाने की मंजूरी दी है। स्पेशल फूड काफी ज्यादा महंगे होते हैं। अब मेडिकल पर्पज के लिए इस्तेमाल होने वाले स्पेशल फूड पर भी जीएसटी नहीं लगेगा।
जून का जीएसटी कलेक्शन
जून माह के जीएसटी आंकड़े देखें तो सरकार को जून 2023 में जीएसटी से 1.61 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वार्षिक आधार पर इसमें 12 प्रतिशत के लगभग बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले मई में यह आंकड़ा 1.57 लाख करोड़ रुपये का था। पूरे फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की बात की जाए तो इसमें कुल 18.10 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ था।
बता दें कि 6 साल पहले 1 जुलाई 2017 को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू किया गया था। GST में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब हैं। हालांकि गोल्ड और गोल्ड ज्वेलरी पर 3% टैक्स लगता है।