प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह ने जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेंद्र कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। एन सी सी कैडेट्स ने जयपुर ग्रुप कमांडर वीरेंद्र कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेंद्र सिंह को ब्रिफिंग के दौरान कर्नल जितेंद्र सिंह प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी के अंतर्गत आने वाले सीनियर एवं जूनियर डिवीजन के करीब 28 उच्च माध्यमिक विद्यालयों ओर 17 महाविद्यालयों में चल रही करीब 3000 एन सी सी कैडेट्स की सहशैक्षिक गतिविधियों व उपलब्धियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एस एस नाथावत भी साथ रहे। जयपुर ग्रुप कमांडर से ब्रीफिंग के दौरान कैडेट्स फुट ड्रिल, आर्म्स ड्रिल, गार्ड ऑफ ऑनर, चांदमारी, हथियारों का प्रशिक्षण, सैनिक मानचित्र, स्मॉल आर्म्स, मैप रीडिंग आदि विषयों के बारे में चर्चा की गई।
जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेंद्र कुमार ने प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी के ऑफिस, स्टोर, कोथ, कैंटीन, बैैरक, परिसर आदि का निरीक्षण किया।
एन सी सी के विद्यालयों और महाविद्यालयों से आये सहयोगी एन सी सी अधिकारियों, बटालियन के सूबेदार, स्टाफ एवं सिविल से मुलाकात की।
ग्रुप कमांडर ने विद्यालय और महाविद्यालय के सहयोगी एन सी सी अधिकारियों से चल रही है एन सी सी की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। राजस्थान के विकास के लिए एन सी सी में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है। एन सी सी अधिकारी इस विषय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं उन्हें कैडेट्स को प्रोत्साहित कर उनके सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।