सैकड़ो योग प्रेमियों को योगाभ्यास
योग दिवस के अवसर पर बधाई
यहां भी हुआ योग दिवस का आयोजन
विज्ञान नगर जगतपुरा में समन्वयक जयपुर योग महोत्सव 2024 का आयोजन हुआ। योग गुरु महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में योग त्योहार का मनाया गया। हर साल से कुछ अलग इस बार योग महोत्सव में योग गुरु ने सभी सदस्यों को योगा फूट मेट दिया। समिति ने योग गुरु महेंद्र सिंह तंवर को श्री राम मंदिर में विसर्जित भगवान राम की तस्वीर और प्र-पत्र भेंट किया। अंत में सभी को ज्यूस पीला कर कार्यक्रम पूरा हुआ। इसका संयोजक रेवत सिंह राठौड, विजय शर्मा, जितेन्द्र यादव, आशा मीना, राधा देवी, सुरेन्द्र यादव, राजेंद्र राजावत, सतीश भार्गव आदि ने किया।
जयपुर के जय महल पैलेस में हुआ योग
जयपुर में फिक्की फ़्लो की ओर से चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में जय महल पैलेस में योग दिवस को बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन को स्वास्थ्य, जागरूकता और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मयूर स्कूल के बच्चों ने भक्ति पूर्ण प्रार्थना गीत से की। जिसने एक शांत और आध्यात्मिक माहौल बनाया। बच्चों की मधुर आवाज़ों ने वातावरण को शांति और सौहार्द से भर दिया। प्रार्थना के बाद, प्रतिभागियों ने मांजीरों और सॉफ्ट संगीत की धुनों के साथ सैर में भाग लिया। इस सत्र में मुख्य आकर्षण योग विशेषज्ञ श्वेता सहारन सिंह ने योग सत्र लिया। जहां मेंबर्स ने सूर्य नमस्कार से शुरुआत की। इस दौरान विभिन्न योग आसनों और श्वास व्यायामों का अभ्यास किया गया।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें