आईआईटी रूड़की की ओर से एचआर मैनेजमेंट में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए, दो नए कोर्स शुरू किए गए हैं। यहां के सीईओ ने ये दोनों कोर्स एचआर मैनेजमेंट और एनालिटिक्स सर्टिफिकेट प्रोग्राम लांच किए हैं। इन्हें इमार्टिकस लर्निंग के साथ मिलकर लांच किया गया है। जिनसे डेटा मैनेजमेंट प्रैक्टिस में क्रांति लाई जा सके।
6 महीने का होगा कोर्स
संस्थान की ओर से जारी जानकारी के अनुसार इस कोर्स को करने में 6 महीने का समय लगेगा। सर्टिफिकेट प्रोग्राम को शुरू करने का मुख्य कारण एचआर प्रक्रियाओं को अनुकूलित करना और संगठनात्मक प्रदर्शन को और अच्छा बनाने में छात्रों की मदद करना है। इसमें 100 घंटे की लाइव ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जहां थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही तरह छात्रों को पढ़ाया जाएगा। छात्रों को इस कोर्स के दौरान आईआईटी की फैकल्टीज के साथ लाइव सेशन का भी लाभ मिलेगा।
क्यों किया गया शुरू
इस कोर्स में 3 से अधिक खास बातें हैं। छात्रों को एक्सेल के साथ एडवांस मशीन लर्निंग एल्गोरिदम में भी ये कोर्स दक्षता प्रदान करेगा। कोर्स में भाग लेने वाले प्रतिभागी कई वास्तविक मामलों का भी अध्ययन कर पाएंगे। जो उनकी नॉलेज को और अपडेट करेगा। कोर्स से इंफॉर्मड डिसीजन मेकिंग और संगठनात्मक प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए एचआर डेटा इकट्ठा करने में मदद मिलेगी।
कोर्स पूरा कर मिलेगा सर्टिफिकेट
इस कोर्स को करने से एचआर मैनेजमेंट्स को काफी मदद होगी। पेशेवर पैटर्न का पता कर वे मैनेजमेंट प्रक्रियाओं को और बढ़ा पाएंगे। स्टैटिक्स तरीके, एक्सेल और पायथन और मशीन लर्निंग को काम में लेकर कर्मचारियों से जुड़ाव बढ़ाया जा सकेगा। इसे करने वाले छात्रों को सीईसी और आईआईटी रूड़की से सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा।