Jodhpur Communal Violence: राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार रात दो समुदाय के लोगों में छोटी से बात को लेकर विवाद हो गया है और विवाद इतने बड़ा हो गया की उन्होंने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले के बाद माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया है और इस दौरान कई दुकानें व गाड़ियां को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने उन पर भी हमला कर दिया और इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर आया तो हालात पर काबू पाया गया। इसके बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है और भारी पुलिस बल की तैनात कर दिया गया है।
गेट पर विवाद
सूरसागर क्षेत्र के व्यापारियों का लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले नाबालिग बच्चों झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और इसी शुक्रवार को धार्मिक इमारत की दीवार में गेट खोलने को लेकर विवाद हो गया। जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो फिर देर रात पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई।
राजस्थान में रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने की तैयारी, CM भजनलाल शर्मा जल्द करेंगे ऐलान
पथराव लगातार जारी
पुलिस के आने के बाद असामाजिक तत्व घरों में घुस गए और इसके बाद पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों को घरों से निकालना शुरू कर दिया। पुलिस के एक्शन के कारण दोबारा पथराव शुरू हो गया और लोग पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए पथराव करने लगे। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हल्के बल का प्रयोग करके लाठीचार्ज किया। तब जाकर वहां स्थिति काबू में आई और एक-एक करके संदिग्धों को पकड़कर पुलिस ने थाने भेज दिया.
सख्त कार्रवाई के आदेश
घटना की जानकारी के बाद पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस जाप्ता, आरएसी, एसटीएफ की टीम, दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली भी मौके पर पहुंचे और मौके की स्थिती से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताया। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है और यह साजिश लगती है। जो धार्मिक भावना को भड़का रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस की लापरवाही
पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गश्त कर शांति बनाने का प्रयास किया है लेकिन बच्चों के झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था। अगर उस मामले को लेकर कुछ कार्रवाई होती तो यह विवाद इतना नहीं बढ़ता। बच्चों के झगड़े की आड़ में धार्मिक इमारत में गेट का विवाद शुरू हो गया। उसी का नतीजा रहा की देर रात हिंसा भड़की।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें