जयपुर। Chand Baori : राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां रहस्यों भरी कई सारी जगहें है जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। इसी वजह से हर साल लाखों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं। राजस्थान अपनी ऐतिहासिक व प्राचीन किलों, महलों, झीलों, स्मारकों और बावड़ियों के लिए भी भी है। इन सभी में से जो कुछ हैरान करने वाली और आकर्षक जगहें हैं उनमें बावड़ियां भी शामिल है। ऐसी ही एक बावड़ी दौसा जिले में स्थित आभानेरी की प्रसिद्ध चांद बावड़ी है जो दुनिया की सबसे गहरी बावड़ी भी है। इस बावड़ी से जुड़ी कई चौंकाने वाली कहानियां हैं जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
100 फीट गहरी 13 मंजिला बावड़ी
आभानेरी गांव में स्थित चांद बावड़ी (Chand Baori Abhaneri) राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 97 किलोमीटर दूर है। इस विशाल बावड़ी का निर्माण 9वीं शताब्दी में गुर्जर प्रतिहार वंश के राज मिहिर भोज उर्फ चांद ने करवाया था। इसी वजह से इस बावड़ी को चांद बावड़ी नाम से जाना जाता है। इस बावड़ी चौड़ाई 35 मीटर है और इसमें पक्की सीढियां बनी हुई हैं। 13 मंजिल वाली इस बावड़ी की गहराई 100 फीट से भी ज्यादा। इतना ही नहीं बल्कि इसमें लगभग 3500 सीढियां है।
एक ही रात में बनी थी चांद बावड़ी
चांद बावड़ी को भूलभुलैया के नाम से भी जाना जाता है। कहावत है कि यह बावड़ी एक ही रात में बनकर तैयार हो गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस बावड़ी का निर्माण भूतों ने किया था। चांद बावड़ी ही नहीं बल्कि अलूदा की बावड़ी और भांडारेज की बावड़ी को भी एक ही रात में बनाया गया था।
चांद बावड़ी में मौजूद है गुफा
यह भी कहावत है कि यहां पर एक बार बारात आई और चांद बावड़ी में मौजूद अंधेरी-उजाली गुफा में घुस गई। इसके बाद बारात में मौजूद कोई भी व्यक्ति बाहर आया। आज तक यह भी रहस्य ही बना हुआ है कि आखिर वो पूरी बारात कहां पर गायब हो गई है। बावड़ी की इस गुफा की लंबाई 17 किलोमीटर है, जो भांडारेज गांव में जाकर निकलती है।
दुनिया की सबसे गहरी बावड़ी
रिकॉर्ड के मुताबिक आभानेरी की चांद बावड़ी दुनिया के सबसे पुराने, गहरे और सीढ़ी वाले कुओं में से एक है। यह भी कहा जाता है की कोई भी व्यक्ति कभी भी एक ही सेट की सीढ़ियों का इस्तेमाल करके इस बावड़ी में नीचे नहीं जा सका और फिर उसी रास्ते से वापस ऊपर नहीं चढ़ पाया। इतना ही नहीं बल्कि कोई भी व्यक्ति एक ही सीढ़ी पर 2 बार कदम भी नहीं रख सकता।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें